- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, भस्म आरती में गूंजे जयकारे
राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, भस्म आरती में गूंजे जयकारे
Ujjain, MP

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार की सुबह एक अद्भुत और अलौकिक दृश्य देखने को मिला। चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर ब्रह्ममुहूर्त में जैसे ही सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खुले, बाबा महाकाल के दिव्य रूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
पूजन की शुरुआत भगवान महाकाल के पवित्र जलाभिषेक से हुई। इसके बाद पंचामृत — दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बाबा का स्नान कराया गया। इसके साथ ही विशेष भस्म से अभिषेक किया गया, जो महाकाल की आराधना की विशेष परंपरा है।
बाबा को इस अवसर पर राजा स्वरूप में अलंकृत किया गया। शेषनाग के रजत मुकुट, रुद्राक्ष की माला और गुलाब के सुगंधित पुष्पों की भव्य माला से श्रृंगार किया गया। दिव्य स्वरूप में सजे बाबा को फल-मिष्ठान्न का भोग अर्पित किया गया।
सुबह-सुबह होने वाली पवित्र भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और उन्होंने बाबा के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामनाएं कही और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर ‘जय श्री महाकाल’ के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।