- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- धार: पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार
धार: पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार
Dhar, MP

गर्मी के मौसम के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी तेजी से सामने आने लगी हैं। धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां देर रात एक पाइप निर्माण कंपनी में भीषण आग भड़क उठी।
यह घटना सेक्टर-3 स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री की है, जहां अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास का इलाका धुएं की मोटी चादर से ढक गया। यहां तक कि कई किलोमीटर दूर से भी आसमान में उठता काला धुआं साफ नजर आया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि गर्मी और फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री ने आग को और भयावह बना दिया।
स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्य जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।