- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल: बीएचईएल में विस्फोट, काले धुएं से कई किलोमीटर दूर दिखाई दी आग
भोपाल: बीएचईएल में विस्फोट, काले धुएं से कई किलोमीटर दूर दिखाई दी आग
Bhopal

भोपाल में गुरुवार को भेल (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) के गेट नंबर 9 के पास स्थित कैंपस में वेस्ट मटेरियल में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से हजारों पेड़-पौधे जल गए। हालांकि, दमकलकर्मी और पानी के टैंकर 5 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा सके हैं। तेज धमाकों और धुएं के गुबार से स्थानीय लोग दहशत में हैं।
तेज धमाके, तेल टंकी में विस्फोट की संभावना
आग के फैलने के बाद वॉच टॉवर के पास भी धमाके सुनाई दिए। बताया जा रहा है कि अंदर स्थित ऑयल टंकियों में ब्लास्ट हो सकते हैं, हालांकि भेल प्रबंधन का कहना है कि सूखे पेड़ और कचरे के कारण तेज आवाजें आईं। इस बात की भी पुष्टि की गई कि वहां ऑयल की कोई टंकी नहीं रखी गई थी। आग की चपेट में आने से क्षेत्र में काफी हड़बड़ी मच गई, और वहां पहुंचने के लिए करीब 30 दमकल और पानी के टैंकरों को बुलाया गया।
धुएं का गुबार, आग से शहर में दहशत
आग इतनी भीषण थी कि करीब 15 किलोमीटर दूर से भी धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। सुबह करीब 11.30 बजे आग लगी, और दोपहर 2 बजे तक आग के फैलने को रोक लिया गया। हालांकि, आग अभी भी रह-रहकर सुलग रही है, और आसमान में धुआं उठता दिख रहा है।
कलेक्टर, एसडीएम और मंत्री विश्वास सारंग ने लिया मौके का जायजा
आग की सूचना मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंत्री विश्वास सारंग भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि आग बाहर निकल जाती, तो यह शहर में एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।
सुरक्षा के इंतजाम की बात कहते हुए मंत्री ने की भेल प्रबंधन से चर्चा
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जिस जगह पर आग लगी है, वह क्षेत्र बेतरतीब जंगल जैसा है। इस पर भोपाल कलेक्टर से बात की गई है ताकि भेल प्रबंधन से सुरक्षा उपायों को लेकर चर्चा की जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V