- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बर्थडे के दिन दिल की धड़कनें हुईं बंद, जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली
बर्थडे के दिन दिल की धड़कनें हुईं बंद, जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली
INDORE, MP

ले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह हादसा रात 3 बजे हुआ है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात उस समय हुई जब छात्र घर में सो रहा था. अचानक सीने में दर्द होने पर निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार को उसका 18वां जन्मदिन था.
फस्ट ईयर में पढ़ रहा था मृतक
पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बंजारा धर्मशाला इलाके में रहने वाले अर्जुन पटेल फस्ट इयर का स्टूडेंट्स था. वह इंदौर से रहकर पढ़ाई करता था. उसे लगभग रात 3 बजे सीने में अचानक दर्द होने पर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
वहीं, प्रारंभिक तौर पर डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया है. हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वजहों की जानकारी सामने आ पाएगी. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, "मृतक छात्र अर्जुन मूल रूप से पन्ना का रहने वाला था, लेकिन वह काफी सालों से इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रह रहा था. वह ईयर का छात्र था. छात्र के परिवार में माता-पिता और एक बड़ी बहन है."