- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- गोद में उठाकर ले गई महिला, इंदौर में मासूम का अपहरण कैमरे में कैद
गोद में उठाकर ले गई महिला, इंदौर में मासूम का अपहरण कैमरे में कैद
INDORE, MP

इंदौर के गौरी नगर इलाके से एक 8 महीने के मासूम बच्चे के अपहरण की घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
संदिग्ध महिला बच्चे को गोद में उठाकर ले जाती हुई कैमरे में कैद हुई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
है।
कैमरे में कैद हुई वारदात
घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है, जब बच्चा घर के पास खेल रहा था। तभी अचानक एक महिला वहां पहुंची और मासूम को अपनी गोद में उठाकर निकल गई। पास में लगे एक दुकान के CCTV कैमरे में यह पूरा दृश्य रिकॉर्ड हो गया, जिसमें महिला को साफ तौर पर बच्चे को लेकर जाते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस ने शुरू की सघन तलाश
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से संदिग्ध महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा, "हमने कई टीमें बनाई हैं जो इलाके के अलग-अलग स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।"
अपहरण के पीछे की मंशा पर सस्पेंस
पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि अपहरण के पीछे की असली मंशा क्या थी — क्या यह मानव तस्करी से जुड़ा मामला है या कोई आपसी रंजिश या पारिवारिक मामला। बच्चे की सलामती और जल्द से जल्द बरामदगी पुलिस की प्राथमिकता है।
स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर और गुस्सा है। कई लोगों ने कहा कि ऐसी वारदातें पहले यहां कभी नहीं हुईं। स्थानीय निवासियों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है और संदिग्ध महिला को जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है।
अंतिम अपडेट
पुलिस ने आसपास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में लगे सभी CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। संदिग्ध महिला की तस्वीर वायरल कर दी गई है, और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भी नजर रखी जा रही है।