- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मौत का Live Video: मरने से पहले पत्नी और सास पर लगाए गंभीर आरोप, 4 साल पहले की थी लव मैरिज, पिता बोल...
मौत का Live Video: मरने से पहले पत्नी और सास पर लगाए गंभीर आरोप, 4 साल पहले की थी लव मैरिज, पिता बोले- शादी के बाद बहू की…
BHOPAL, MP

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौत से पहले उसने वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसमें उसने पत्नी और सास पर गंभीर आरोप लगाए। मामला अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के गौतम नगर इलाके का है। पुलिस इस घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।
दरअसल, 25 साल के अभिषेक बचले ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया। उसने कहा, “बहुत बड़ी गलती कर दी। बस मुझे माफ कर देना। मेरे पूरे परिवार में इसका जिम्मेदार कोई नहीं है सिर्फ मेरी पत्नी काजल, उसकी बहन, उसके पापा, उसका भाई, मेरे ससुराल वालों ने इतना परेशान कर दिया कि मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है। मुझे सब माफ़ कर देना।”
मृतक के पिता मारूति ने बताया कि बेटे ने चार साल पहले लव मैरिज थी। चरित्र शंका के चलते बेटे और पत्नी में आए दिन विवाद होते थे। शादी के बाद हमें बहू से जुड़ी कई जानकारियां मिलीं। हालांकि शादी हो चुकी थी, लिहाजा बेटा इसे हर हाल में निभाना चाहता था। लेकिन बहू उससे झगड़ती रहती थी। बहू के कारण ही बेटे की जान गई है।
जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले ही पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। बताया जा रहा है कि उसे झूठे मामले में फंसाकर पत्नी और ससुराल वालों ने बहुत परेशान किया। इस मामले में टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के मोबाइल फोन का परीक्षण कराएंगे। परिजनों के डिटेल बयानों को दर्ज किया जाएगा, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय करेंगे।