जिला चिकित्सालय में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल में पदस्थ लिपिक आरएस चौहान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। शिकायतकर्ता अशोक पठारे ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि, आरएस चौहान ने मेडिकल बिल के एवज में 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग की है, लेकिन बाद में यह राशि 15,000 रुपए में तय हुई। यही रुपए लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों आरोपी को धर दबोचा।
शिकायतकर्ता ने बताया कि, पहले 5,000 रुपए लिपिक को दे दिए थे, जबकि शेष 10,000 रुपए की दूसरी किश्त आज दी जा रही थी। इसी दौरान लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।