- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मध्यप्रदेश के 16 डिप्टी कलेक्टरों की चमकेगी किस्मत, ये अफसर बनेंगे IAS
मध्यप्रदेश के 16 डिप्टी कलेक्टरों की चमकेगी किस्मत, ये अफसर बनेंगे IAS
BHOPAL, MP

मध्यप्रदेश में कई डिप्टी कलेक्टर बहुत जल्द आईएएस बन जाएंगे. वल्लभ भवन में लिस्ट हुई तैयार.
मध्यप्रदेश के डिप्टी कलेक्टर स्तर के 16 अधिकारियों की अगले कुछ महीने में किस्मत चमकने वाली है. प्रदेश में 16 डिप्टी कलेक्टरों को आईएएस अवार्ड किया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस अवार्ड की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. विभाग ने 16 पदों के लिए इससे दोगुने अधिकारियों के नामों की सूची आईएएस अवार्ड के लिए भेजेगा, इसमें से 16 अधिकारियों का नाम आईएएस के लिए चुना जाएगा. बताया जा रहा है कि इस माह के अंत तक यह सूची दिल्ली भेज दी जाएगी.
दो साल की प्रक्रिया इस साल पूरी होगी
साल 2024 और 2023 के आईएएस अवॉर्ड की प्रकिया एक साथ पूरी की जाएगी. दरअसल, 2023 के आईएएस अवार्ड की प्रक्रिया विवादों के चलते अटक गई थी. 2023 के लिए डीपीसी के लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव के अनुमोदन के लिए भेजा गया, लेकिन इसमें एसएएस के पदों के साथ नॉन एसएएस के पदों का भी प्रस्ताव भेजा गया था. इसको लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने विरोध जता दिया. तब एसएएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और विरोध में ज्ञापन सौंपा था. बताया जा रहा है कि इस बार 2023 और 2024 के आईएएस अवार्ड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. एक साल में आईएएस अवार्ड का कोटा 8 का होता है और इस तरह दो साल को मिलाकर 16 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड मिल सकेगा.
मध्यप्रदेश के ये अफसर आईएएस बनने की राह पर
राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बनने की राह में प्रदेश के कई अधिकारी हैं. इनमें एनपी नामदेव, डॉ. कैलाश बुंदेला, कमलचंद नागर, मनोज मालवीय, नंदा भलावे कुशरे, जयत कुमार विजयवत, सविता झारिया, अनिल डामोर, कमल सोलंकी, सारिका भूरिया, संतोष कुमार टैगोर, जितेन्द्र सिंह चौहान, सैली कनास, राकेश कुशरे, कविता बाटला, रोहन सक्सेना, अशीष पाठक, सपना अनुराग जन, ईला तिवार, मिनिषा पांडे, निता राठौर, सपना लोवंशी, रंजना देवड़ा, रानी बासी, माधवी नागेन्द्र, प्रियंका गोयल, वर्षा सोलंकी, अभिषेक दुबे में से 16 अधिकारियों का आईएएस बनने का सपना पूरा हो सकेगा.
कैसी होती है आईएएस अवार्ड की प्रक्रिया
आईएएस अवार्ड के लिए राज्य सरकार डिप्टी कलेक्टरों की सूची तैयार कर यूपीएससी को भेजती है. यूपीएससी अध्यक्ष किसी एक सदस्य को नॉमिनेट करता है. वह सदस्य मध्यप्रदेश के चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक लिस्ट को अंतिम रूप देता है. समिति द्वारा नामां की सिफारिश किए जाने के बाद इसे डीओपीटी को भेजा जाता है, जहां से आईएएस अवार्ड के नामों की लिस्ट जारी की जाती है.