- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस चुनाव का बिगुल बजा, प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक होंगे चुनाव, आज से शुरू हुई...
मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस चुनाव का बिगुल बजा, प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक होंगे चुनाव, आज से शुरू हुई प्रक्रिया
BHOPAL, MP

मध्यप्रदेश की सियासत में युवाओं को नई जिम्मेदारी सौंपने की प्रक्रिया का आगाज़ हो गया है।
यूथ कांग्रेस ने अपने संगठनात्मक चुनावों की घोषणा कर दी है। इस बार प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधानसभा और ब्लॉक स्तर तक के पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही स्टेट कमेटी, जिला कमेटी और विधानसभा कमेटियों के सदस्यों का भी चयन किया जाएगा।
चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत आज से
चुनाव कार्यक्रम के तहत 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक यूथ कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से 6 मई तक चलेगी। इस दौरान प्रत्याशियों के दावे और आपत्तियों पर सुनवाई 28 अप्रैल से 7 मई तक की जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच 7 मई से 9 मई तक होगी, और 11 मई तक फाइनल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।
इस चुनाव की जानकारी यूथ कांग्रेस एमपी के चुनाव आयुक्त सैयद नासिर हुसैन और प्रभारी शेषनारायण ओझा ने साझा की। उल्लेखनीय है कि पिछली बार यूथ कांग्रेस के चुनाव वर्ष 2020 में हुए थे।
इन चुनावों के ज़रिए प्रदेश की युवा राजनीति को नया नेतृत्व मिलने की उम्मीद है, जो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।