- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शादी की पूर्व संध्या पर टूटा रिश्ता: दूल्हे ने बड़ी बहन को छोड़ा, छोटी बहन से विवाह की जताई इच्छा —
शादी की पूर्व संध्या पर टूटा रिश्ता: दूल्हे ने बड़ी बहन को छोड़ा, छोटी बहन से विवाह की जताई इच्छा — आहत युवती ने उठाया आत्मघाती कदम
Rewa, MP

जिले के मनगवां थाना क्षेत्र से एक चौंका देने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के ऐन मौके पर दूल्हे ने रिश्ता तोड़ दिया और हैरानी की बात ये रही कि उसने दुल्हन की छोटी बहन से शादी की इच्छा जता दी। इस अपमान और भावनात्मक आघात से व्यथित होकर युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
जानकारी के अनुसार, विवाह की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी थीं। घर में खुशियों का माहौल था और बारात के स्वागत की तैयारियाँ जोरों पर थीं। इसी बीच, दूल्हा और उसके परिवार ने अचानक विवाह से इंकार कर दिया और बड़ी बहन की जगह छोटी बहन से शादी करने की मांग रख दी।
परिवार और समाज के सामने मिली इस असहनीय बेइज्जती के कारण युवती ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह एक पूर्व नियोजित षड्यंत्र था, जिसमें दूल्हे पक्ष ने भावनात्मक शोषण और धोखाधड़ी की साजिश रची।
फिलहाल पुलिस, पीड़ित परिवार के बयान और साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है। यह मामला समाज में रिश्तों की मर्यादा और संवेदनशीलता को लेकर कई सवाल खड़े करता है।