- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ऑर्डनेंस फैक्ट्री की बस इटारसी में पलटी, 2 की मौत
ऑर्डनेंस फैक्ट्री की बस इटारसी में पलटी, 2 की मौत
Itarsi, MP

ऑर्डनेंस फैक्ट्री की ओर से इटारसी आ रही बस पथरोटा पुलिया के पास सोमवार दोपहर 12.30 बजे पलट गई। हादसे में बस ड्राइवर नरेंद्र पिता महेंद्र सिंह चौहान (40) और महिला यात्री नजमा खातून (45) की हादसे में मौत हुई है।
एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे में 8 से 10 यात्री घायल हुए हैं। इनमें इटारसी कॉलेज में परीक्षा देने जा रही मनीषा की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल यात्रियों को इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल यात्री रीना और शांति राठौड़ ने बताया कि वे भोपाल इलाज कराने के लिए जा रहीं थी। बस पथरोटा के पुराने पंजाब नेशनल बैंक की पुलिया के पास बेकाबू होकर पुराने पलट गई।
हादसे के बाद इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव घायलों को देखने श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पहुंचे।
देखिए हादसे की 3 तस्वीरें-



हादसे में 7 लोगों को ज्यादा चोटें
- इट्ठल, जमाई कला
- सरोज वर्मा, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
- रीना
- दिव्या
- ज्योति
- रीना धुर्वे
- पूजा मराठी