- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- PM मोदी आज पहुंचेंगे आनंदपुर धाम, CM करेंगे ‘ट्रांसम’ राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ... 2 से 7 घंटे की...
PM मोदी आज पहुंचेंगे आनंदपुर धाम, CM करेंगे ‘ट्रांसम’ राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ... 2 से 7 घंटे की कटौती
BHOPAL, MP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। दोपहर करीब 3:15 बजे वे अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम पहुंचेंगे। यहां वे गुरु महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और प्रसिद्ध वैशाखी मेले में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मंदिर दर्शन के पश्चात लंगर में प्रसाद भी ग्रहण करेंगे। यह दौरा न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गौरतलब है कि बीते दो महीनों में पीएम मोदी का यह दूसरा मध्य प्रदेश दौरा है। इससे पहले वे फरवरी के अंतिम सप्ताह में भोपाल में आयोजित जीआईएस सम्मेलन में शामिल हुए थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन करेंगे ‘ट्रांसम’ राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (IIA) के राष्ट्रीय अधिवेशन ‘ट्रांसम 2025’ का आयोजन शुक्रवार को राजधानी भोपाल में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1:45 बजे आनंदपुर धाम ट्रस्ट पहुंचेंगे और 3:05 बजे प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करेंगे। शाम 4:10 बजे सत्संग भवन में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
भोपाल के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, 2 से 7 घंटे की कटौती
शुक्रवार को भोपाल के लगभग 50 क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती होगी।
प्रभावित इलाके इस प्रकार हैं:
-
9 से 2 बजे तक: निर्मल नगर, रीगल कलश, नर्मदा वैली व आस-पास
-
10 से 12:15 बजे तक: बीडीए कॉलोनी, खजूरी, सुरभि विहार आदि
-
10 से 2 बजे तक: सागर कुंज, बीमा कुंज, बंजारी ए सेक्टर, क्वालिटी होम्स
-
10 से 3 बजे तक: निशातपुरा, श्रीनगर, नारियल खेड़ा, सिंगापुर कॉलोनी आदि
-
10 से 4 बजे तक: कान्हा फन सिटी, चिनार ड्रीम सिटी, इंडस फेस 1-5, शंकर गार्डन आदि
-
10 से 5 बजे तक: बिसनखेड़ी, वन समिति और आस-पास के क्षेत्र
नागरिकों से आग्रह है कि वे आवश्यक कार्यों को पहले ही निपटा लें।
लोकमाता अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर दो दिवसीय शोध सम्मेलन शुरू
लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती पर एनआईटीटीटीआर भोपाल में शुक्रवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। इस आयोजन में देशभर से 150 से अधिक शोधकर्ता, शिक्षाविद्, सामाजिक विचारक और प्रशासनिक विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन का उद्घाटन उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा किया जाएगा।
भोपाल में स्वदेश महोत्सव का आयोजन, 13 अप्रैल तक चलेगा कार्यक्रम
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव भोपाल में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह महोत्सव 13 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें देशभर के कारीगर, विशेषकर मध्यप्रदेश, गुजरात, बनारस, तमिलनाडु, असम और हिमाचल से आए हस्तशिल्प विशेषज्ञ अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
महोत्सव की प्रमुख विशेषताएं:
-
प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी
-
विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पादों की जानकारी
-
एक लाख से अधिक आगंतुकों के आने की संभावना