- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार शातिर चोर गिरफ्तार
रीवा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार शातिर चोर गिरफ्तार
Rewa, MP

रीवा जिले में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिछिया थाना क्षेत्र में सक्रिय पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को धरदबोचा, जो भागने की फिराक में था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह बाइक चोरी के मामलों में लिप्त है।
थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय के नेतृत्व में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान इन चारों आरोपियों के पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह न केवल रीवा बल्कि जबलपुर के भी कई इलाकों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। सभी आरोपी रीवा जिले के रहने वाले हैं और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
सीएसपी शिवली चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि गिरोह से गहराई से पूछताछ की जा रही है, जिससे चोरी की अन्य घटनाओं से पर्दा उठने की संभावना है। साथ ही, पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि चोरी की गई बाइकें कहां-कहां बेची गई हैं और इस गिरोह का नेटवर्क कितनी दूर तक फैला है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से जिले में बाइक चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।