- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा पुलिस की बड़ी सफलता: अर्टिगा कार से 1162 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
रीवा पुलिस की बड़ी सफलता: अर्टिगा कार से 1162 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
Rewa, MP

जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रीवा पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक अर्टिगा कार से 1162 शीशी प्रतिबंधित ओनरेक्स कफ सिरप जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जोगिनहाई टोल प्लाज़ा के समीप की गई, जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर वाहन को रोका।
तलाशी के दौरान कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में कफ सिरप पाया गया, जिसे बिना किसी वैध कागज़ात के एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी नशे की यह खेप कहां से ला रहे थे और कहां सप्लाई करने जा रहे थे, इसको लेकर पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में इस मामले में अन्य तस्करों के नाम भी उजागर हुए हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है और शीघ्र ही पूरे गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
पुलिस की इस कार्यवाही से साफ संकेत है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है, और इस तरह के अपराधों पर अब कठोर एक्शन लिया जाएगा।