- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दोस्तों के साथ नहाने गया नाबालिग नदी में डूबा, SDRF ने किया शव बरामद
दोस्तों के साथ नहाने गया नाबालिग नदी में डूबा, SDRF ने किया शव बरामद
Chindwada, MP

शहर में दर्दनाक हादसे में एक 16 वर्षीय नाबालिग की नदी में डूबने से मौत हो गई।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीन दोस्त कुलबेहरा नदी के घोगरा घाट पर नहाने गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया।
कैसे हुआ हादसा?
घटना शाम लगभग 5 बजे की है। फैज खान (16), पिता अनीश खान, निवासी दीवाचिपुरा अपने दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए कुलबेहरा नदी पहुंचा था। नहाते समय अचानक गहराई में जाने के कारण फैज पानी में डूब गया और बाहर नहीं निकल पाया। साथ मौजूद दो अन्य लड़के नुमान (15) और अरहान (12) किसी तरह सुरक्षित बाहर आ गए और तुरंत लोगों को सूचना दी।
पुलिस और SDRF की तत्परता
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोहलानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से SDRF टीम को सूचित किया गया।
SI नारायण बघेल, ASI ब्रजेश रघुवंशी, कांस्टेबल निक्की विश्वकर्मा, कांस्टेबल विकास बैस एवं SDRF की टीम ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया। अंततः कुछ ही देर में फैज का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया।
शव मरचुरी में, जांच जारी
फैज खान का शव पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी रूम में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घटना के समय मौजूद दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।