- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ट्रैक्टर में ठसाठस भरे बच्चों को देख मचा हड़कंप, SP ने कार्रवाई कर दिए ये निर्देश
ट्रैक्टर में ठसाठस भरे बच्चों को देख मचा हड़कंप, SP ने कार्रवाई कर दिए ये निर्देश
Rajgad, MP

मध्य प्रदेश में सड़कों पर दौड़ते ओवरलोड ट्रैक्टरों के कारण आए दिन सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं। इसी बीच राजगढ़ में इन्हीं ट्रैक्टरों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसी बीच बुधवार की शाम एसपी आदित्य मिश्रा को ब्यावरा रोड पर एक ऐसा नजारा दिखा, जिसने उन्हें हैरान कर दिया। और उन्होंने तुरंत एक्शन लेकर कार्रवाई की।
पूरा मामला
जिले में सड़क सुरक्षा के मामले में एसपी मिश्रा ने एक बार फिर से सख्त रुख अपनाया है। दरअसल, एक ट्रैक्टर में दो दर्जन से अधिक मासूम बच्चे और महिलाएं ठुंसे हुए थे। कुछ लोग ट्रॉली के किनारे लटक रहे थे, तो कुछ असहज स्थिति में ठुंसे हुए थे, जिससे उनकी जान को खतरा था। एसपी ने मौके पर बिना देर किए ट्रैक्टर का पीछा किया और मछली बाजार के पास उसे रोक लिया। ट्रैक्टर के हालात देखकर उनकी आंखों के सामने पिछले दर्दनाक हादसों की तस्वीरें आ गई। जिनमें ऐसे ही लापरवाह व्यवहार के कारण कई निर्दोष लोगों की जान गई थी।
मौके पर ही कार्रवाई
मौके पर ही एसपी मिश्रा ने यातायात पुलिस को बुलाकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और ड्राइवर व मालिक पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, हमने इसी सड़क पर ऐसे दर्दनाक हादसे देखे हैं, जहां एक दर्जन से ज्यादा मासूम बच्चों ने अपनी जान गंवाई है। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।।
एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि अब राजगढ़ और ब्यावरा रोड सहित अन्य हाईवे पर ओवरलोडिंग और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा,जो भी नियमों की धज्जियां उड़ाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।