- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सेमलपानी अग्निकांड: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवारों को दी 9 लाख की सहायता राशि ...
सेमलपानी अग्निकांड: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवारों को दी 9 लाख की सहायता राशि
Bhopal

ग्राम सेमलपानी में हाल ही में हुई भीषण आगजनी की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मौके पर पहुंचे और अग्निकांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस हादसे में 9 परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। मंत्री चौहान ने पीड़ितों को सांत्वना देते हुए करीब 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षति का अवलोकन किया और आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में वे पूरी तरह से पीड़ितों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, "शासन की ओर से जो भी मदद संभव है, वह दी जाएगी और यदि उससे अधिक भी कुछ करने की आवश्यकता हुई, तो मैं व्यक्तिगत रूप से हरसंभव सहयोग करूंगा।"
सामाजिक संगठनों की भूमिका को सराहा
शिवराज सिंह चौहान ने अग्निकांड के बाद सक्रिय हुए स्थानीय सामाजिक संगठनों की भूमिका की सराहना की और कहा कि उन्होंने तुरंत राहत सामग्री जैसे अनाज, बर्तन और दैनिक जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई, जो प्रशंसा के योग्य है।
प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य सहायता भी होगी मुहैया
केंद्रीय मंत्री ने यह भी घोषणा की कि पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत जल्द ही सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे पुनः सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।
हादसे में हुआ था भारी नुकसान
बीते रविवार को ग्राम सेमलपानी में लगी भीषण आग ने नौ घरों को अपनी चपेट में ले लिया था। आग में कृषि उपकरण, बाइक, घरेलू सामान और मवेशी तक जलकर राख हो गए थे। इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया।
शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि नुकसान का विस्तृत आकलन कर राहत कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जाए।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।