- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शिक्षक की सेवा पुस्तिका गायब, पेंशन के लिए काट रहे ऑफिस के चक्कर
शिक्षक की सेवा पुस्तिका गायब, पेंशन के लिए काट रहे ऑफिस के चक्कर
panna, MP

मध्य प्रदेश के पन्ना में सेवा पुस्तिका गुम होने के चलते 4 सालों से एक शिक्षक का रिटायरमेंट रूका हुआ है.
जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में शनिवार को शिक्षा विभाग में एक लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां स्कूल शिक्षक ककरहटी की सेवा पुस्तिका गुम हो गई है. शिक्षक का आरोप है कि सेवा पुस्तिका गुम होने के चलते 4 सालों से रिटायरमेंट अटका हुआ है.
ऑफिस के चक्कर लगा रहे शिक्षक
इस मामले को लेकर शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा, "शिक्षक मस्तराम राजपूत की सेवा पुस्तक गुम हो जाने की जानकारी मेरे पास नहीं है. सेवा पुस्तिका का गुम हो जाना एक बड़ा मामला है. इसके चलते उनका रिटायरमेंट रुका हुआ है. तुरंत मामले की जांच कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
पीड़ित शिक्षक के बेटे शिव कुमार राजपूत ने कहा, "सेवा पुस्तिका के लिए कई ऑफिस का दौरा कर चुके हैं, लेकिन कहीं भी नहीं मिल रहा है. अधिकारियों को ढूंढने पर नहीं मिल रहा है. जिला कलेक्टर के पास पिता का एग्रीमेंट करने का आवेदन देने के लिए आए हैं. बीते मंगलवार को डीओ साहब को भी आवेदन दिए हैं."