- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- 16 साल पहले जिस अपराधी का हुआ एनकाउंटर, वह मिला जिंदा: CBI ने DSP और हेड कॉन्स्टेबल को किया अरेस्ट,
16 साल पहले जिस अपराधी का हुआ एनकाउंटर, वह मिला जिंदा: CBI ने DSP और हेड कॉन्स्टेबल को किया अरेस्ट, एडिशनल एसपी फरार
Badwani, MP

नीमच फर्जी एनकाउंटर केस में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसपी ग्लैडविन एडवर्ड और हेड कॉन्सटेबल नीरज प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पुलिस की रिमांड पर हैं। वहीं बड़वानी एडिशमल एसपी अनिल पाटीदार फरार हैं। जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है।
2009 में हुआ था बंसी गुर्जर का कथित एनकाउंटर
बता दें कि साल 2009 में नलवा निवासी बंसी गुर्जर का कथित एनकाउंटर किया गया था। बंसी पर जोधपुर पुलिस पर हमला कर एक आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने का आरोप था। तत्कालीन आईजी उपेंद्र जैन की टीम ने आरोपी को पकड़ा था। इस कार्रवाई में एसपी वेद प्रकाश और मनासा में पदस्थ एसडीओपी अनिल पाटीदार समेत तकरीबन 20 लोग शामिल थे।

आरोपी ने पुलिस से बचने खुद को घोषित किया मृत
आरोपी बंसी गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उसने पुलिस से बचने के लिए खुद को मृत घोषित करने की झूठी साजिश रची थी। इस कार्रवाई में एसपी वेद प्रकाश और मनासा में पदस्थ एसडीओपी अनिल पाटीदार समेत तकरीबन 20 लोग शामिल थे। एक राजस्थान निवासी ने भी ऐसा ही किया था। साल 2014 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस पूरे केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था। फरार एडिशनल एसपी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जांच से बचने के लिए वह गायब हो गए हैं।
मां की तबीयत का बहाना बनाकर एडिशनल एसपी ने ली छुट्टी
बड़वानी SP जगदीश द्वार ने बताया कि 2 अप्रैल को एडिशनल एसपी अनिल पाटीदार ने उनकी मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर छुट्टी ली थी। उसके अगले दिन व्हाट्सएप से SP को मैसेज कर 12 दिन की छुट्टी मांगी थी। इसके बाद से ही लगातार उनका फोन बंद आ रहा है। बता दें कि फरार अनिल पाटीदार सेंधवा एसडीओपी रह चुके हैं। जिससे जिले के पुलिस महकमे में उनकी पकड़ अच्छी मानी जाती है।