- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, काम नहीं मिलने पर जा रहा था घर
मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, काम नहीं मिलने पर जा रहा था घर
Sahdol, MP

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक कार ने सड़क के किनारे खड़े मजदूर युवक को कुचल डाला। हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। और मामले की जांच शुरू की।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, युवक ओरिएंट पेपर मिल में काम के लिए आया था। लेकिन जब युवक को ठेका मजदूर का काम नहीं मिला, तो वह घर लौट रहा था। इसी बीच सड़क के किनारे पान के ठेले पर खड़े मजदूर युवक को पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने नेशनल हाइवे 43 में जाम लगा जता रहे विरोध, भारी संख्या में ग्रामीण सड़क में जाम लगा कर विरोध करना शुरू कर दिया।
मामले की सूचना पर मौके पर अनूपपुर जिले की चचाई व शहडोल जिले की अमलाई पुलिस पहुंची। इसके बाद जांच कर पुलिस ने आरोपी आर्टिका कार चालक को हिरासत में लिया। तब जा कर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।