- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- फिर शर्मसार हुए रिश्ते: ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला
फिर शर्मसार हुए रिश्ते: ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Rewa, MP

रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने ही सगे ससुर पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता का कहना है कि उसका पति रोजगार के सिलसिले में घर से बाहर रहता है और उस समय घर में केवल वही मौजूद थी। घटना के वक्त पीड़िता की देवरानी भी मायके गई हुई थी, जिसका फायदा उठाकर ससुर ने उसे जबरन अपनी हवस का शिकार बना लिया। इस घिनौने कृत्य से आहत महिला ने हिम्मत जुटाकर थाने पहुंच कर अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई।
📝 पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपी की तलाश जारी
इस मामले को लेकर सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति ने जानकारी दी कि महिला की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और प्रारंभिक साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
⚖️ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई
बैकुंठपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर IPC की धाराओं के तहत दुष्कर्म और पारिवारिक विश्वासघात से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी को कठोरतम सज़ा दिलाई जाएगी।
🙏 नारी सम्मान पर फिर चोट
यह घटना सिर्फ एक महिला के साथ अत्याचार नहीं, बल्कि पूरे सामाजिक ताने-बाने पर सवाल उठाने वाली है, जहाँ रिश्तों की मर्यादा को कुछ दरिंदे तार-तार कर रहे हैं। ज़रूरत है कि ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर न्याय हो, ताकि समाज में ऐसी सोच रखने वालों के मन में कानून का भय बना रहे।