- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- आज फिर एक्शन मोड में सीएम मोहन, राजधानी में बिजली गुल, कोर्ट में सौरभ-शरद की सुनवाई पर टिकी निगाहें
आज फिर एक्शन मोड में सीएम मोहन, राजधानी में बिजली गुल, कोर्ट में सौरभ-शरद की सुनवाई पर टिकी निगाहें
BHOPAL, MP

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुरुवार को भी सरकारी कामकाज की गति को तेज करते हुए लगातार समीक्षा बैठकों की श्रृंखला जारी रखेंगे।
सीएम की ये मैराथन बैठकें राज्य के विकास कार्यों की निगरानी और सुधार के लिए की जा रही हैं। वहीं, भोपाल में बिजली कटौती की सूचना भी सामने आई है, जिससे आम नागरिकों को कुछ घंटे असुविधा झेलनी पड़ सकती है। इसके अलावा बहुचर्चित सौरभ-शरद प्रकरण में आज न्यायालय का बड़ा फैसला आने की संभावना है।
इन विभागों की करेंगे समीक्षा
सीएम डॉ. मोहन यादव आज निम्न विभागों की विस्तृत समीक्षा करेंगे:
-
सुबह 11 बजे: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग
-
दोपहर 3 बजे: राजस्व विभाग
-
शाम 4 बजे: उच्च शिक्षा विभाग
सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों में संबंधित विभागों की योजनाओं की प्रगति, जनहितकारी कार्यों की समीक्षा और नीति-निर्माण को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
सौरभ-शरद की जमानत पर फैसला आज
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उनके साथी शरद जायसवाल की जमानत याचिका पर आज ईडी की स्पेशल कोर्ट में फैसला आने वाला है।
बुधवार को हुई सुनवाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष ने निर्णय सुरक्षित रख लिया था। माना जा रहा है कि आज आने वाला निर्णय इस चर्चित मामले की दिशा तय कर सकता है।
भोपाल के इन 24 इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल
राजधानी भोपाल के कई हिस्सों में आज विभिन्न तकनीकी और निर्माण कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार:
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक:
-
जज कॉलोनी
-
अमलतास कॉलोनी
-
महाजन बंगलो
-
एडवोकेट कॉलोनी
-
डॉक्टर कॉलोनी
-
ईदगाह
-
मीनाक्षी रेजेंसी
-
प्रभु नगर
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक:
-
विजय नगर
-
वल्लभ नगर
-
मंगलम अपार्टमेंट
-
मिल्क डेयरी वी. नगर
-
सुदिति हॉस्पिटल क्षेत्र
अन्य प्रभावित क्षेत्र (10 AM से 4 PM तक):
-
कररिया, हरसिद्धि कैंपस
-
द्वारका नगर, कृष्णा नगर
-
बाल भारती स्कूल, हाउसिंग बोर्ड एक्सटेंशन
-
एलआईजी, एमआईजी, ग्रीन वैली
-
कोलुआ विलेज, सागर लैंड मार्क
-
राधाकृष्ण पुरम, खेजड़ा बरामद
-
पीएमएवाई मल्टी, भानपुर खंती
बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान आवश्यक प्रबंध कर लें।