- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- VIDEO : बिन मौसम बारिश से गेहूं भीगा, किसानों को भारी नुकसान | प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
VIDEO : बिन मौसम बारिश से गेहूं भीगा, किसानों को भारी नुकसान | प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
Narmadapuram, MP

जिले की बनखेड़ी और पिपरिया तहसील के कई इलाकों में शुक्रवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली। तेज आंधी-तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश ने न सिर्फ आम जनजीवन को प्रभावित किया, बल्कि किसानों की मेहनत पर भी पानी फेर दिया।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर संचालित गेहूं खरीदी केंद्रों पर वेयरहाउस के बाहर खुले में रखा गेहूं बारिश की चपेट में आ गया। कई किसानों ने पन्नियों की मदद से अनाज को ढकने की कोशिश की थी, लेकिन तेज हवाओं के आगे यह व्यवस्था नाकाम रही। परिणामस्वरूप, कई किसानों की उपज भीग गई, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा।
हेमलता वेयरहाउस में दिखी अव्यवस्था
धनाश्री क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हेमलता वेयरहाउस की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक रही। किसानों का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के भीतर जाने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें अपनी उपज वेयरहाउस के बाहर ही रखनी पड़ी। बारिश के कारण न सिर्फ खुला गेहूं भीगा, बल्कि खरीदी के लिए तोली गई बोरियाँ भी पानी में नष्ट हो गईं।
किसानों ने प्रशासन से सवाल किया है कि जब समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र की स्वीकृति दी जाती है, तो पहले भौतिक व्यवस्थाओं की जांच की जाती है। फिर ऐसे केंद्रों को कैसे अनुमति दी गई जहाँ बुनियादी सुविधाएं ही नहीं हैं?
किसानों की माँग – हो मुआवज़े की घोषणा
प्रभावित किसानों ने शासन से मांग की है कि जिन किसानों की उपज बर्बाद हुई है, उन्हें शीघ्र मुआवजा दिया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं की गहन जांच की जाए।