- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- Bhopal : ED कार्यालय पर यूथ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
Bhopal : ED कार्यालय पर यूथ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
BHOPAL, MP

मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र यादव के नेतृत्व में आज ED (प्रवर्तन निदेशालय) कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन में मितेंद्र यादव ने सरकार और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि "ED अब बीजेपी का कार्यालय बन चुका है। इस देश में जब भी कोई व्यक्ति संविधान की आवाज उठाने की कोशिश करता है, तो उसे डराने-धमकाने के लिए ED और CBI को आगे कर दिया जाता है।"
मितेंद्र यादव ने यह भी कहा कि अगर सही मायने में ED और CBI का उपयोग करना है तो उन्हें नर्सिंग घोटाले और आरटीओ सौरव शर्मा मामले में जांच करनी चाहिए, जिसमें कई मंत्री भी लिप्त हैं। उन्होंने यह आरोप लगाया कि गांधी परिवार के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है और इससे यह साबित होता है कि बीजेपी करोड़ों लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि बीजेपी नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से ED और CBI का इस्तेमाल करना पड़ता है, और बिहार विधानसभा चुनाव में भी इसी रणनीति को अपनाया गया है। यादव के अनुसार, बिहार की गठबंधन सरकार को कमजोर करने के लिए भी इन एजेंसियों का उपयोग किया गया है।
ACP अक्षय चौधरी ने बताया कि यूथ कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों को रोकने के प्रयास किए गए, लेकिन जब प्रदर्शनकारी नहीं रुके तो वाटर कैनन का हल्का बल प्रयोग किया गया और उन्हें वहां से हटाया गया।