- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- मुंबई: माहिम क्रीक ब्रिज की मरम्मत के चलते 11-12 अप्रैल को 519 ट्रेनें प्रभावित, 334 रद्द
मुंबई: माहिम क्रीक ब्रिज की मरम्मत के चलते 11-12 अप्रैल को 519 ट्रेनें प्रभावित, 334 रद्द
JAGRAN DESK
पश्चिम रेलवे ने घोषणा की है कि माहिम क्रीक ब्रिज की री-गर्डरिंग के कारण 11-12 अप्रैल को कुल 519 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसमें से 334 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी जबकि 185 ट्रेनें आंशिक रूप से संचालित की जाएंगी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 11 अप्रैल की रात 11 बजे से 12 अप्रैल सुबह 8:30 बजे तक और 12 अप्रैल की रात 11:30 बजे से 13 अप्रैल सुबह 9 बजे तक ब्रिज मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान लोकल और मेल/एक्सप्रेस दोनों तरह की ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 110 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन भी किया है। मरम्मत के चलते कुछ ट्रेनें महालक्ष्मी, लोअर परेल, प्रभादेवी, माटुंगा रोड, माहिम और खार रोड जैसे स्टेशनों पर रुकेंगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस की जांच जरूर करें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।
