- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- बिहार की कैंसर पीड़ित 13 वर्षीय बच्ची से ठाणे में रेप, कीमो के दौरान गर्भवती होने का चला पता
बिहार की कैंसर पीड़ित 13 वर्षीय बच्ची से ठाणे में रेप, कीमो के दौरान गर्भवती होने का चला पता
JAGRAN DESK

क्या हमारी संवेदनाएं इतनी मृत हो चुकी हैं कि एक बीमार बच्ची भी सुरक्षित नहीं? ठाणे की इस खबर से ऐसा ही लगता है.
महाराष्ट्र के ठाणे से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. हैवानियत की अगर कोई हद होती तो शायद इस घटना के बाद वो भी टूट जाती. 29 वर्षीय एक व्यक्ति ने कैंसर से जूझ रही 13 साल की मासूम लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया. इस जघन्य अपराध का पता तब चला, जब कीमो ट्रीटमेंट के दौरान कैंसर पीड़िता बच्ची के गर्भवती होने का पता चला.
आरोपी गिरफ्तार किया गयाः पुलिस ने इस संबंध में बदलापुर पूर्वी थाने में बलात्कार और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे बिहार से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में पता चला है कि पीड़ित लड़की को प्रताड़ित किया गया था. सहायक पुलिस आयुक्त शैलेश काले ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज सिंह है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किरण बलवडकर ने बताया कि आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.
कैंसर का इलाज कराने आयाः पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. कैंसर का इलाज करा रहा है. आरोपी, पीड़िता के पैतृक गांव का ही रहने वाला है और पीड़िता के परिवार से परिचित है. बच्ची का मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. आरोपी ने दो महीने पहले पीड़िता के परिवार को बदलापुर ईस्ट इलाके में एक कमरा किराए पर दिलवाया.
पोक्सो के तहत मामला दर्ज करायाः इस बीच डेढ़ माह पहले घर में कोई न होने की सूचना पर आरोपी ने पीड़िता के साथ उसके घर में ही दो से तीन बार दुष्कर्म किया. कैंसर के इलाज के दौरान बच्ची का कीमो करवाना था. कीमो के लिए जब वह अस्पताल गई तो डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि उसके पेट में भ्रूण पल रहा है. इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर बदलापुर ईस्ट थाने में पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है.