50 रुपये महंगा हो गया गैस सिलेंडर, नई कीमतें आज से हुईं लागू

JAGRAN DESK

गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है. आज यानी 8 अप्रैल 2025 से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में कितने रुपये में सिलेंडर मिल रहा है.

घेरेलू गैस सिलेंडर के दाम 8 अप्रैल 2025 से 50 रुपये बढ़ गए हैं. सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों को बढ़ा दिया है. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. इससे पहले जब इस पर फैसला हुआ था, तब इनके दामों में 100 रुपये की कटौती की गई थी. वहीं, साल 2023 में सरकार ने दाम बढ़ाए थे. केंद्र की ओर से लिए गए फैसले का असर आम आमदी की जेब पर पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि देश के बड़े शहरों में आज से कितने रुपये में गैस सिलेंडर मिलेंगे.

पेट्रोलियम मि​निस्टर हरदीप सिंह पुरी की ओर से जानकारी दी गई है कि​ घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया जाएगा. गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं, जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है. कोलकाता में दाम 829 रुपये से बढ़कर 879 रुपये हो गए हैं. साथ ही, मुंबई में आज से गैस के दाम 802.50 रुपये से बढ़कर 853.50 रुपये हो गए हैं. चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 818.50 रुपये से बढ़कर 868.50 रुपये हो गए हैं.

उज्जवला स्कीम के तहत सिलेंडर

केंद्र सरकार की ओर से लागू इस फैसले के बाद जहां आम घरेलू सिलेंडर के दाम 8 अप्रैल 2025 से बढ़ गए हैं. वहीं, दूसरी ओर उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर के दाम में भी इजाफा किया गया है. जो उज्जवला योजना गैस सिलेंडर पहले 500 रुपये मिलता था. अब उसे भरवाने के लिए 550 रुपये देने होंगे.

कब बढ़े थे गैस के दाम?

केंद्र सरकार ने इससे पहले मार्च 2023 में घेरलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे. हालांकि, गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव हुआ था, लेकिन कटौती नहीं हुई थी. साल 2023 में जब सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे तब कीमतें 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये पर आ गई थीं. वहीं, इससे पहले 1 जून 2021 से लेकर 1 मार्च 2023 तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार 10 बार बढ़ोतरी देखने को मिली थी.

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले निकाली जाती है पंचमुखी डोली यात्रा, जानें इसका धार्मिक महत्व

भगवान शिव के प्रमुख धामों में से एक केदारनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष 2 मई 2025 को श्रद्धालुओं के...
राशिफल  धर्म 
केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले निकाली जाती है पंचमुखी डोली यात्रा, जानें इसका धार्मिक महत्व

आज का राशिफल और गुरुवार के शुभ उपाय

🗓️ गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 | चंद्रमा – वृश्चिक राशि | नक्षत्र – ज्येष्ठा
राशिफल  धर्म 
आज का राशिफल और गुरुवार के शुभ उपाय

आज का राशिफल - 17 अप्रैल 2025, गुरुवार

चंद्रमा वृश्चिक में: जानिए किस राशि को मिलेगा लाभ और कौन रहे सतर्क
राशिफल 
आज का राशिफल - 17 अप्रैल 2025, गुरुवार

आज का पंचांग (17 अप्रैल 2025): चतुर्थी तिथि में शुभ कार्यों से करें परहेज़

वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को शास्त्रों में विशेष महत्व प्राप्त है। यह तिथि विघ्नहर्ता भगवान श्री...
राशिफल  धर्म 
आज का पंचांग (17 अप्रैल 2025): चतुर्थी तिथि में शुभ कार्यों से करें परहेज़
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software