भूकंप को झटकों से डोल गया नेपाल, भारत की धरती भी कांपी

JAGRAN DESK

नेपाल की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठी. शुक्रवार को यहां करीब 5.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी वजह से नेपाल के कई इलाकों में हलचल महसूस की गई. झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

नेपाल की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठी. शुक्रवार को यहां करीब 5.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी वजह से नेपाल के कई इलाकों में हलचल महसूस की गई. भूकंप का केंद्र नेपाल में था, लेकिन इसके झटके उत्तर भारत के कई हिस्सों खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भी हल्के रूप में महसूस किए गए.

झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह मध्यम तीव्रता का भूकंप था, लेकिन इससे भविष्य में किसी बड़ी हलचल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि पिछले दिनों आई म्यांमार और बैंकॉक में आई तबाही को कोई भूल नहीं सकता. अभी तक वहां भूकंप से मची तबाही लोग जूझ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी झटके

भारत का पड़ोसी देश नेपाल भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है. नेपाल की सीमा भारत के बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से जुड़ी हुई है, इसलिए वहां की भौगोलिक गतिविधियों का असर भारत पर भी पड़ता है. इसीलिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और सिद्धार्थनगर समेत कई जिलों में भी झटके महसूस किए गए.

म्यांमार में सदी का सबसे बड़ा भूकंप

म्यांमार के सगाइंग शहर में बीते शुक्रवार को आए सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंप ने तबाही का ऐसा मंजर छोड़ा, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सड़कें फट गईं, इमारतें ढह गईं और जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए.

बीबीसी के मुताबिक को जेयर नाम के एक व्यक्ति मंडाले से अपने शहर सगाइंग लौट रहा था. उन्होंने बताया कि आमतौर पर 45 मिनट का सफर 24 घंटे में पूरा कर पाए. इस दौरान उन्होंने रास्ते में उन्हें टूटे पुल, गिरी हुई इमारतें और तबाही का भयानक मंजर देखने को मिला. जेयर के परिवार के सदस्य सुरक्षित निकले, लेकिन उनके कई दोस्त इस त्रासदी में मारे गए. सगाइंग लगभग पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो चुका है और राहत कार्य संसाधनों की कमी से जूझ रहा है.

अब तक 3,145 लोगों की मौत

वहीं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 3,145 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि सैकड़ों अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं. शवों की बदबू पूरे इलाके में फैली हुई है और स्थानीय लोग सामूहिक कब्रों में दफनाने को मजबूर हैं. भूकंप के बाद लगातार आ रहे झटकों के बीच लोग खुले आसमान के नीचे चटाई पर सो रहे हैं. म्यांमार की फौजी सरकार और गृहयुद्ध की स्थिति राहत कार्य में भी बाधा बनी हुई है.

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

ग्वालियर, भिंड, मुरैना में बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल, जानें एमपी के मौसम का ताजा अपडेट

एमपी में मौसम के तेवर बदले दिख रहे हैं। कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है, जबकि...
मध्य प्रदेश 
ग्वालियर, भिंड, मुरैना में बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल, जानें एमपी के मौसम का ताजा अपडेट

उज्जैन में सिंहस्थ 2028 के लिए अभी से तैयारी शुरू, प्रयागराज महाकुंभ से सीख लेकर हो रहे इंतजाम

महाकाल की नगरी उज्जैन में 3 साल बाद होने वाले सिंहस्थ के लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है।...
धर्म  मध्य प्रदेश 
उज्जैन में सिंहस्थ 2028 के लिए अभी से तैयारी शुरू, प्रयागराज महाकुंभ से सीख लेकर हो रहे इंतजाम

सहेली के पिता ने नाबालिग से किया था दुष्कर्म, 2 साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 2 साल पहले एक नाबालिग की सहेली के पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया...
मध्य प्रदेश 
सहेली के पिता ने नाबालिग से किया था दुष्कर्म, 2 साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा

गर्भवती महिला के पेट में बच्चे के साथ पल रही थी 'मौत', गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने ऐसे बचाई मां-बेटे की जान

अशोकनगर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया। गर्भवती महिला के पेट में बच्चे के वजन की 2.5 किलोग्राम की...
मध्य प्रदेश 
गर्भवती महिला के पेट में बच्चे के साथ पल रही थी 'मौत', गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने ऐसे बचाई मां-बेटे की जान
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software