शेयर बाजार के पंच से धराशाई हुए दिग्गज, टाटा से बजाज और रिलायंस से अडानी तक सब डूबे

Business News

अप्रैल के 5 कारोबारी दिनों में देश का कोई टॉप कॉरपोरेट ग्रुप ऐसा नहीं है, जिसे नुकसान ना हुआ हो. बाजार के पंच से सबसे ज्यादा नुकसान टाटा ग्रुप को हुआ है. उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ग्रुप अडानी ग्रुप फेहरिस्त काफी लंबी है. इन 5 कारोबारी दिनों में शेयर बाजार निवेशकों को करीब 24 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

भारतीय शेयर बाजार निवेशकों को अप्रैल के महीने से काफी उम्मीदें थी. देश के 21 करोड़ से ज्यादा बाजार निवेशकों को भरोसा था, जिस तरह से मार्च के महीने में उन्हें राहत मिली थी, वो ही राहत अप्रैल के महीने में बरसेगी और अक्टूबर से लेकर फरवरी के बीच के नुकसान की भरपाई हो जाएगी. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला. अप्रैल के महीने में शेयर बाजार में ऐसी आफत आई कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. अप्रैल के 5 कारोबारी दिन में शेयर बाजार निवेशकों को 24 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.

अगर बात देश के बड़े कारोबारी ग्रुप्स को देखें तो सबसे बड़ा नुकसान नुकसान टाटा ग्रुप को हुआ, जिसकी जेब से इन 5 दिनों में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एयरटेल, अडानी ग्रुप को कई हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो गया. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अप्रैल के महीने में शेयर बाजार को कितना नुकसान हुआ और देश के बड़े ग्रुप और कंपनियों को कितना नुकसान उठाना पड़ा है.

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

अप्रैल के महीने में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को करीब 3 फीसदी यानी 2,226.79 अंकों की गिरावट के साथ 73,137.90 अंकों पर बंद हुआ. अगर बात अप्रैल महीने की करें तो सेंसेक्स में 4,277.02 अंक यानी 5.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. इसका मतलब है कि सेंसेक्स ने मार्च में तेजी को अप्रैल के शुरुआती 5 कारोबारी दिनों में गंवा दिया.

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी को भी अप्रैल के 5 कारोबारी दिनों में बड़ा नुकसान हुआ है. आंकड़ों को देखें तो 28 मार्च को निफ्टी 23,519.95 अंकों पर था, जो घटकर सोमवार को 22,161.60 अंकों पर आ गया. इसका मतलब है कि निफ्टी में अप्रैल के महीने में 1,358.35 अंक यानी 5.77 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. सोमवार को निफ्टी में 3.24 फीसदी यानी 742.85 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी.

अप्रैल में बड़े कारोबारी घरानों को हुआ मोटा नुकसान

भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली ने अप्रैल में निवेशकों की 24 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति को खत्म कर दिया है. अकेले टाटा ग्रुप ने अप्रैल में अपने मार्केट कैप में लगभग 2.08 लाख करोड़ रुपए की गिरावट देखी, जिससे उसका साल-दर-साल घाटा 5.58 लाख करोड़ रुपए हो गया. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप को भी इससे काफी बड़ा नुकसान हुआ है. 1 अप्रैल से कंपनी के मार्केट कैप में 1.29 लाख करोड़ रुपए और साल की शुरुआत से अब तक 1.34 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है.

टॉप कॉर्पोरेट ग्रुप्स में, बजाज ग्रुप को 2025 में बेनिफिट हुआ है. ग्रुप ने इस साल अब तक मार्केट कैप में 87,000 करोड़ रुपये जोड़े हैं. जिसके बाद बजाज ग्रुप टाटा और रिलायंस के बाद भारत का तीसरा सबसे मूल्यवान व्यापारिक घराना बन गया है. वैसे 5 कारोबारी दिनों में ग्रुप को 57 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बजाज ग्रुप का मौजूदा मार्केट कैप 12.73 लाख करोड़ रुपए है, जबकि अडानी ग्रुप का 11.94 लाख करोड़ रुपए है. गौतम अडानी के स्वामित्व वाले ग्रुप ने इस साल मार्केट कैप में 1.26 लाख करोड़ रुपए खो दिए.

भारती ग्रुप, जो 2025 में मार्च के अंत तक बाजार पूंजीकरण में वृद्धि करने वाली टॉप 15 व्यावसायिक घरानों में से एकमात्र अन्य यूनिट है, ने अप्रैल में अब तक 74,000 करोड़ रुपए गंवा दिए हैं. आदित्य बिड़ला, जेएसडब्ल्यू, एचसीएल जैसे अन्य समूहों ने अप्रैल में लगभग 40,000 करोड़ रुपए खो दिए हैं, जबकि अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता का मार्केट कैप 53,000 करोड़ रुपये गिर गया.

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

वैशाख अमावस्या 2025: जानें कब है तिथि, पूजन विधि और शुभ उपाय

हिंदू पंचांग के अनुसार हर अमावस्या तिथि का धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से विशेष महत्व होता है। वर्तमान में चल...
राशिफल  धर्म 
वैशाख अमावस्या 2025: जानें कब है तिथि, पूजन विधि और शुभ उपाय

केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले निकाली जाती है पंचमुखी डोली यात्रा, जानें इसका धार्मिक महत्व

भगवान शिव के प्रमुख धामों में से एक केदारनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष 2 मई 2025 को श्रद्धालुओं के...
राशिफल  धर्म 
केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले निकाली जाती है पंचमुखी डोली यात्रा, जानें इसका धार्मिक महत्व

आज का राशिफल और गुरुवार के शुभ उपाय

🗓️ गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 | चंद्रमा – वृश्चिक राशि | नक्षत्र – ज्येष्ठा
राशिफल  धर्म 
आज का राशिफल और गुरुवार के शुभ उपाय

आज का राशिफल - 17 अप्रैल 2025, गुरुवार

चंद्रमा वृश्चिक में: जानिए किस राशि को मिलेगा लाभ और कौन रहे सतर्क
राशिफल 
आज का राशिफल - 17 अप्रैल 2025, गुरुवार
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software